हरियाणा के हिसार में पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को आदमपुर में विधानसभा की कमेटी दौरा करने पहुंची। कमेटी ने पब्लिक हेल्थ के सीवरेज लाइन के कामों में कमियों और भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच की।
यहां जांच के दौरान कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भड़क गए। उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक सारा सौदा खराब कर रखा है। उन्होंने तुरंत तीनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी किए।
आदमपुर में पब्लिक हेल्थ विभाग के कामों में लेट लतीफी और अनियमितताओं को लेकर कई शिकायतें हुईं। विधायक चंद्रप्रकाश बार-बार ये मुद्दा विधानसभा में उठा रहे थे। यहां सबसे बड़ी समस्या जल निकासी न होने की है। हाल ही में हुई बारिश में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के अनाज मंडी स्थित आवास के सामने पानी भर गया था। इसके अलावा, अन्य सड़कों पर भी बारिश के बाद जलभराव रहता है।
आदमपुर में सीवरेज और पेयजल लाइन डालने का काम 2023 में पानीपत की बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बेढंगे तरीके से काम किया। सीवरेज के ईंटों के चैंबर बना दिए गए, जबकि इन्हें सीमेंट से पलस्तर किया जाना था। इसके अलावा, सीवरेज के मेनहोल में ही पानी के कनेक्शन कर दिए गए, जिससे पेयजल लाइन लीक होने से सीवरेज का पानी लोगों के घरों तक पहुंच सकता था।
12 विधायकों की कमेटी दौरा करने पहुंची इसी शिकायत के बाद शुक्रवार को विधानसभा की कमेटी आदमपुर हलके का दौरा करने के लिए पहुंची। कमेटी में चेयरमैन कृष्ण लाल मिड्ढा के अलावा, विधायक मोहम्मद इलियास, लक्ष्मण यादव, नरेश सेलवाल, कपूर सिंह, सतीश कुमार, सतपाल जांबा, मोहम्मद इजराइल, मामन खान, बलवान सिंह दौलतपुरिया, बिमला चौधरी और मंजू चौधरी शामिल रहीं। लोगों ने कमेटी के सामने एक्सईएन कंचन देवी, SDO मोहन लाल और जेई सुरेश ढाका पर आरोप लगाए।
हिसार में XEN-SDO और JE सस्पेंड:विधानसभा कमेटी ने चेकिंग कर खामियां पकड़ीं; चेयरमैन बोले- ऊपर से नीचे तक सारा सौदा खराब
0 Comments