news-details
सरकारी योजना

Haryana scheme: बजट के तुरंत बाद 2100 रुपया मिलेगा इन महिलाओं को.... बड़ी सौगत जाने यहा!

Raman Deep Kharyana :-

माता बहनों को बजट के तुरंत बाद 2100 रुपया शुरू किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस को जीरो पर आउट करना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जन-जन के ह्नदय सम्राट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही विजन है कि भारत विकसित राष्ट्र बनें। विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिन रात काम कर रहे हैं। श्री सैनी ने कहा कि हमारे क्रांतिकारियों, शहीदों व वीरों ने गुलामी की जंजीरो को काटने के लिए खुद को देश पर न्यौछावर किया और विकसित भारत का सपना देखा था जिसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री पूरा करने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रिपल इंजन व थ्री टायर सिस्टम की सरकार बनाकर हमें मोदी जी और वीरों के सपनों को साकार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं अपने घर व परिवार में कुछ लेने आया हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग मुझे कुछ ना कुछ देकर ही भेजेंगे। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जो उत्साह व जोश लोगों में देख रहा हूं इससे तय है कि आप लोगों ने कमल का फूल खिलाने का पक्का मन बनाया हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 मार्च को वोटिंग होगी और 12 मार्च को परिणाम आएगा,हमारे सभी प्रत्याशी विजयी होंगे और क्षेत्र में तीन गुणा गति से विकास के कार्य होंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास प्रदेश के विकास की योजना है,नीति और नीयत है। हमारा विजन स्पष्ट है और हमें मालूम है कि किस दिशा में हमें चलना है। 2014 से पहले एक ही क्षेत्र का विकास होता था। युवाओं का विश्वास उठ चुका था। भाजपा सरकार ने युवाओं के विश्वास को कायम किया और आज हमें गर्व है कि मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए युवाओं की नौकरी का लेटर जारी किया, जिसका जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा था कि एक समय में 25 हजार युवाओं को बिना खर्ची और बिना खर्ची नौकरी देने का निर्णय भाजपा सरकार ही ले सकती है। 


नायब सिंह सैनी ने कहा कि 10 साल पहले यहां से फाटकों पर दो-दो घंटे खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का कमाल है कि सभी रेलवे फाटकों पर ओवरब्रिज और अंडरपास बन चुके हैं। अब मिनटों में रेलवे फाटक पार हो रहे हैं। घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा हो रहा है। विपक्ष पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोल रहे थे कि भाजपा सरकार ने 100 दिनों में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब हमने विधानसभा चुनाव में 240 वादे किए थे जिनमें सरकार ने 18 वादों को पूरा कर दिया।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने माताओं, बहनों को 2100 रुपये देने का वादा किया है जिसके लिए बड़े बजट की जरूरत है। विधानसभा सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है और हम माताओं बहनों को 2100 रुपये देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदा ही झूठ बोलकर झूठे वादे किए है, लेकिन यह भाजपा सरकार है जो कहती है उसे 100 प्रतिशत गारंटी के साथ पूरा करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में पट्टेदार किसानों को जमीन पर मालिकाना हक देने का वादा किया था,जिसे हमने पूरा किया। अब किसान 2004 के कलेक्टर रेट पर जमीन अपने नाम करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती भूमि पर भी जिसने मकान बनाया हुआ है और 20 वर्षों से रह रहे हैं उस जमीन पर मालिकाना हक देने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की 100 प्रतिशत फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी भाजपा सरकार ने दी है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसले एमएसपी पर खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में 2 लाख युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया है उसे गारंटी के साथ पूरा करेंगे। सीएम सैनी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत हो इसके लिए सरकार ने समाधान शिविर शुरू किए हुए हैं जिनमें अधिकारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।




दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में झूठ बोलकर हरियाणा के लोगों पर झूठा आरोप लगाया था। केजरीवाल ने कहा था कि यमुना के पानी में जहर मिलाया हुआ है। सीएम सैनी ने कहा कि मैने खुद यमुना का पानी पीकर दिल्ली के लोगों को बता दिया कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अब विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को ऐसा पानी पिलाया कि उसे सत्ता से बाहर कर दिया और अब उसे अपनी भी सुद नहीं है, पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी सुद भूल चुकी है। 




बराड़ा में आयोजित जनसभा में पूर्व मंत्री संतोष सारवान, पूर्व विधायक राजबीर भड़ान, बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष मंदीप राणा, प्रभारी धर्मबीर मिर्जापुर, चेयरमैन अशोक गुर्जर, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता, गोल्डी सैनी, रमेश पाल, नीता खेड़ा, सुरेंद्र राणा, संदीप सैनी, रिचा पाहवा और जगाधरी जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री सुभाष सुदा, जिला अध्यक्ष सुशील राणा, अशोक गुर्जर, सुभाष कलसाना, धर्मबीर मिर्जापुर, चेयरमैन धर्मबीर डागर सहित भाजपा प्रत्याशी उपस्थित रहे।

Haryana scheme: बजट के तुरंत बाद 2100 रुपया मिलेगा इन महिलाओं को.... बड़ी सौगत जाने यहा!

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments