हरियाणा के झज्जर जिले के भापड़ौदा गांव की माटी में जन्में, एक जाट जमींदार परिवार से निकलकर अमेरिका के अंतरिक्ष संगठन नासा में स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख पद तक का सफर तय करने वाले डॉ. जगजीत सिंह राठी जी हम सबके लिए प्रेरणा हैं। गौरव की बात यह है कि वे इस पद तक पहुंचने वाले अकेले भारतीय थे।
20 मई 1926 को जन्मे डॉ. राठी ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत का नाम दुनिया में रोशन किया। उनके योगदान को नासा अपोलो अचीवमेंट अवॉर्ड, नासा फ्लैग अवॉर्ड, नाशा स्पेशल ग्रुप सर्टिफिकेट मोमेंट अवॉर्ड, 6 टेक्नोलॉजी यूटिलाइजेशन अवॉर्ड, 5 यूनाइटेड स्टेट सिविल सर्विस तथा आउटस्टैंडिंग प्रोफेशनल्स अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया।
उनकी उपलब्धियाँ आज भी युवाओं को ऊँचा सोचने और बड़ा करने की प्रेरणा देती हैं।
सादर नमन और श्रद्धांजलि डॉ जगजीत सिंह राठी जी को उनकी जयंती पर।
डॉ. जगजीत सिंह राठी जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि
0 Comments