news-details
अपराध

सोनीपत में कारोबारी से मांगी फिरौती:बदमाश मोनू राठधना ने कहा- इनकार किया तो मरेगा; ये BJP अध्यक्ष से मांग चुका 10 लाख

Karni KHaryana :-

हरियाणा के सोनीपत में कारोबार कर रहे दिल्ली के एक व्यापारी से कुख्यात बदमाश मोनू राठधना ने कारोबार में हिस्सा मांगा है। बदमाश ने कहा कि 'तुम बिजनेस में बढ़िया कमा रहे हो, हिस्सेदारी पहुंचा देना वरना देख लेंगे, इंकार करने की सूरत में मरने को तैयार रहना'। कुंडली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बदमाश इससे पहले BJP के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से भी 10 लाख कर फिरौती मांग चुका है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में रहने वाले एक व्यक्ति का सोनीपत के कुंडली औद्यौगिक क्षेत्र में कारोबार है। उसको फोन पर रंगदारी के लिए धमकाया गया है। फोन करने वाले ने खुद को मोनू राठधना बताया है। वह कुख्यात बदमाश है और उस पर पहले ही हत्या और लूट सहित एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

मोनू राठधाना के नाम से कारोबारी से कहा गया है कि तुम बिजनेस में बढ़िया कमा रहे हो। हरियाणा-दिल्ली में बड़ा धंधा चल रहा है। हिस्सेदारी पहुंचा देना वरना देख लेंगे। कारोबारी ने उसे रुपए देने से इनकार किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। उसे कहा गया है कि इनकार करने की सूरत में मरने के लिए तैयार रहना। कारोबारी ने धमकी को लेकर परिजनों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद थाना कुंडली में शिकायत दी गई।

news-details

सोनीपत जिले के गांव राठधना के रहने वाले मोनू ने 24 फरवरी 2017 को भाजपा के नेता मोहन लाल बड़ौली से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। मोहन लाल बड़ौली जो कि अब पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हैं, 2017 में वे भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कष्ट निवारण समिति थे। उनका पेट्रोल पंप व खनन का काम था।

मोनू राठधना ने मोहनलाल को धमकी दी थी कि 'वह खनन में मोटी कमाई कर रहा है। 10 लाख रुपए पहुंचा दे, नहीं तो काम तमाम कर दूंगा'। मोहन लाल कह शिकायत पर पुलिस ने थाना राई मे केस दर्ज कर अगले ही दिन मोनू को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार मोनू का पहले से आपराधिक रिकार्ड है। उस पर हत्या, लूट, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।

सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता ASI रविंद्र ने बताया कि दिल्ली का एक व्यापारी कुंडली में कारोबार करता है। उसको एक मोनू है राठधना का, ने फिरौती मांगी है। फिरौती न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।

सोनीपत में कारोबारी से मांगी फिरौती:बदमाश मोनू राठधना ने कहा- इनकार किया तो मरेगा; ये BJP अध्यक्ष से मांग चुका 10 लाख

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments