भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर हरियाणा पर भी पड़ सकता है। दिसंबर 2024 में अमेरिका और हरियाणा सरकार के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी (USTDA) को हिसार एयरपोर्ट और इंटीग्रेटेड एविएशन हब (IAH) को विकसित करने में तकनीकी और आर्थिक मदद करनी थी।
इसमें अमेरिका की ओर से 10.53 करोड़ रुपए (करीब 1.25 मिलियन डॉलर) का निवेश किया जाना था। लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए आशंका है कि अमेरिकी एजेंसी इस परियोजना से पीछे हट सकती है या इसमें अड़चनें आ सकती हैं।
यह समझौता दिसंबर में अमेरिकी एंबैसडर एरिक गार्सेटी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की बातचीत के बाद हुआ था, जिसमें अमेरिका ने हिसार एयरपोर्ट की कारगो क्षमता बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने और तकनीकी सहयोग देने पर सहमति जताई थी।
अमेरिकी तनाव का हरियाणा पर पड़ेगा असर:हिसार एयरपोर्ट पर अटक सकती है 10.53 करोड़ की अमेरिकी मदद, MOU पर दिसंबर में हुए थे साइन
0 Comments