समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा जनसमस्याओं का समाधान : एडीसी डा. विवेक भारती
Karni KHaryana :- एडीसी डा. विवेक भारती ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारियों के साथ सुनी जनसमस्याएं
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती द्वारा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में जन समस्याओं का सजगता से समाधान किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से सुबह 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर जन समस्याओं की सुनवाई की जा रही है। सोमवार को आमजन 52 समस्याएं आई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निवारण किया गया तथा शेष के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
एडीसी डा. विवेक भारती ने बताया कि समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है और जो समस्याएं विभागीय स्तर पर हल होते हैं उनके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आवश्यक दिशा-निर्देश देकर फीडबैक भी लिया जाता है। समाधान शिविर में परिवारिक आय, सामाजिक पेंशन, राशन कार्ड, बिजली, पानी, नगर परिषद से जुड़ी समस्याएं आ रही है और उसका जल्दी से जल्दी निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है।
समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा जनसमस्याओं का समाधान : एडीसी डा. विवेक भारती
0 Comments