Masoom Sharm: सरकार ने चंडीगढ़ सचिवालय से गजेंद्र फौगाट को दफ्तर ख़ाली करवाकर बाहर किया
Masoom Sharma: सौशल मार्केट से हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने डिलीट करवाना गजेंद्र फौगाट को भारी पड़ गया। गजेंद्र फौगाट नव निर्वाचित नायब सिंह सैनी सरकार में नियुक्ति नहीं होने के बावजूद ओएसडी की हैसियत से काम कर रहे थे और हरियाणा सिविल सचिवालय में 8वें फ्लोर स्थित कार्यालय में ही बैठते थे ।
क्योंकि वे मनोहर लाल खट्टर सरकार में ओएसडी रहे थे। इस दौरान गजेंद्र फौगाट ने सिंगर मासूम शर्मा के गाने कटवाकर कर पंगा ले लिया। गजेंद्र फौगाट के चक्कर में सरकार के खिलाफ हरियाणवी सिंगरों का विरोध बढ़ गया।
ऐसी स्थिति में सरकार ने गजेंद्र फौगाट से पल्ला झाड़ लिया। उनसे दफ्तर ख़ाली करवा लिया और आगे भी ओएसडी बनने की संभावनाओं पर पानी फेर दिया।
वही गजेंद्र फौगाट को नियुक्ति न मिलने और उनके द्वारा सचिवालय के कार्यालय को न छोड़े जाने को लेकर हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल ने भी सोशल मीडिया पर खूब उछाला था। रॉकी ने कहा था कि जब फौगाट किसी पद पर नहीं है तो सचिवालय स्थित कार्यालय पर क्यों कब्जा जमाए बैठे हैं।
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से पंगा लेना गजेंद्र फौगाट को भारी पड़ा
0 Comments