हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव बणी में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक किया गया
Karni KHaryana :- युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से नशे से दूर रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस की ओर से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने व उन्हें नशे से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है । इसी कड़ी में रानियां थाना क्षेत्र के गांव बणी में पुलिस टीम ने युवाओं को नशे दूर रहकर शिक्षा व खेल गतिविधियों में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। इसलिए जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहोयग करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने युवाओं व खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि युवा प्रण ले की न तो वे नशा करेंगे और न ही अपने आसपास नशा बिकने देगें । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम से जुड़ कर अपने आसपास के लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा कोई भी हो वह सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है,बल्कि नशे की लत में लोग अपने घर परिवार को भूल कर नशे की पूर्ति के लिए अपराध के दल-दल में फसते चले जाते है । पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण ने जिला सिरसा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब से पहले ग्राम पंचायतों व सामाजिक सगंठनों के सहयोग से सिरसा जिला के 91 गांव तथा शहर सिरसा के चार वार्डो को नशा मुक्त किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे को खत्म करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं,उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर पुलिस जवानों की चार टीमों का गठन किया गया है तथा पुलिस के जवान शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर युवाओं के साथ खेल गतिविधियों में शामिल होकर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि समाज से ड्रग्स जैसी बुराई को स्थाई रूप से खत्म करने के लिए तस्करों पर सख्ती के साथ-साथ जागरुकता भी बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि समाज में जब किसी नशे की डिमांड नहीं होगी तो समाज इस बुराई से दूर हो जाएगा । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि परिवार के मुखिया की जिम्मेद
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव बणी में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक किया गया
0 Comments