news-details
खेल

Dabwali News डबवाली पुलिस ने गांव मिठड़ी खेल स्टेडियम में पहुंचकर बच्चों को खेलो व नशा के बारे में जागरूक किया

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Dabwali News  पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के दिशानिर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस लाईन अफसर ASI राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा गांव मिठड़ी के स्टेडियम में युवाओं के साथ वॉलीबॉल , क्रिकेट व रस्सा कस्सी के मैच खेलकर स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों को नशा के दुष्परिणामों के बारे अहम जानकारी दी गई ।

news-details

 राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से कहा कि डबवाली पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है और अलग-अलग पुलिस टीम विभिन्न स्कूल कॉलेज में व गांवो पहुंचकर लोगों को इसके बारे में अहम जानकारियां प्रदान कर रही हैं। इसी के तहत मिठड़ी खेल स्टेडियम में नशा मुक्ति के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि युवावस्था में कई बार गलत संगत में पड़ जाने की वजह से कुछ नवयुवक कम उम्र में ही नशे के शिकार हो जाते हैं और शराब या धूम्रपान करना शुरू कर देते हैं और धीरे-धीरे यह उनकी आदत में शुमार हो जाता है। इसके पश्चात आगे चलते-चलते नशे की मात्रा बढ़ने लगती है और वह कई बार ओर भी गंभीर मादक पदार्थ जैसे गांजा अफीम चरस जैसे नशीले पदार्थों का शिकार हो जाता है। नशे के कारण बहुत सी समस्याएं पैदा होती हैं जिसमें सबसे पहले है स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं जिसमें व्यक्ति अंदर से खोखला होने लगता है और व्यक्ति को कमजोरी महसूस होने लगती है परंतु वह नशे की आदत के कारण इस लत को छोड़ नहीं पाता। नशे में व्यक्ति अपने परिजनों के साथ भी लड़ाई झगड़ा करता है जिसकी वजह से उसकी अपने साथियों और परिजनों के साथ अनबन शुरू हो जाती है। इसके अलावा नशा करने वाला व्यक्ति अपनी धन संपत्ति को नशे में उड़ाने लगता है और पैसा खत्म होने के बाद वह चोरी लूट जैसी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है जिसकी वजह से वह अपराध जगत में कदम रखता है और यह छोटे-मोटे अपराध आगे चलकर बड़ा रूप धारण कर लेते हैं तथा कई बार नशे में व्यक्ति पैसों के लिए डकैती या हत्या जैसी गंभीर वारदातों को भी अंजाम दे देता है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं से बचने का एक ही उपाय है कि आप नशे से दूर रहें तथा जिस व्यक्ति को नशे की लत लग चुकी है वह योग व्यायाम करें और अपने मन को इतना मजबूत बनाएं कि वह अपने आप को नशे से दूर रख सके। इसके साथ ही उन्होंने नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को इन कार्यों में संलिप्त आरोपियों की सूचना पुलिस को दे ताकि उनकी धरपकड़ की जा सके । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा

news-details
news-details
Dabwali News डबवाली पुलिस ने गांव मिठड़ी खेल स्टेडियम में पहुंचकर बच्चों को खेलो व नशा के बारे में जागरूक किया

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments