हरियाणा में तृतीय श्रेणी (ग्रुप सी) और चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) के पदों की भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है।
सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए आवेदन को पोर्टल किसी भी समय खुल सकता है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) मई के आखिरी सप्ताह में सीईटी आयोजित करेगा। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने
बताया कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है, ताकि अभ्यर्थियों को पंजीकरण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। अभ्यर्थी समय रहते रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करा दें। अभ्यर्थी समय रहते आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
तृतीय-चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए मई के आखिरी सप्ताह में होगा सीईटी
0 Comments