योग,यज्ञ व पौधारोपण करके धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम
ऐलनाबाद, 31 मार्च
शहर की संस्था पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा की तरफ से सनातन धर्मशाला में निरंतर चल रही निःशुल्क आदर्श योग कक्षा में मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा की अध्यक्षता में नव संवत्सर नववर्ष व नवरात्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य योग शिक्षक ने बताया कि आज की हमारी जीवन शैली पर पश्चिम दुनियां का गहरा असर हैं।
भारत का सबसे प्राचीन पंचाग सप्तर्षि संवत माना जाता हैं जो सड़सठ सौ ई.पू. में निर्मित था। मगर सर्वाधिक लोकप्रिय एवं वर्तमान चलन में विक्रम संवत् ही है जो हिन्दू कलैंडर के रूप में जाना जाता हैं।हिन्दू नव वर्ष भी विक्रम संवत् के मुताबिक़ ही मनाया जाता हैं। हिन्दू कलैंडर की शुरुआत महान शासक वीर विक्रमादित्य द्वारा की गई थी। जिसमें एक वर्ष में बारह माह तथा एक सप्ताह में सात दिनों का विधान किया गया था।
विक्रम संवत को नवसंवत्सर के नाम से भी जाना जाता हैं। संवत्सर पांच तरह का होता है जिसमें सौर, चंद्र, नक्षत्र, सावन और अधिमास सम्मिलित होते हैं।हिन्दू पंचाग में सौर वर्ष में बारह राशियों पर ही बारह महीने रखे गये हैं. जिसमें एक वर्ष 365 दिन का होता हैं।
चंद्र वर्ष के मास चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ महीने है जिनके नाम सौर नक्षत्रों के आधार पर ही रखा गया हैं। इस अवसर पर जनता वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, संगठन मंत्री डाॅ. राजगोपाल बेनीवाल,समाजसेवी श्याम लाल जिंदल,सुभाष तलवाड़िया,विजय गर्ग,कृष्ण सपरा,महिला तहसील प्रभारी गीता बेनीवाल,योग शिक्षिका सरोज सपरा, किरन शर्मा, मीनाक्षी कानसारिया, मंजू गर्ग सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
पतंजलि परिवार ने मनाया नववर्ष व नवरात्रि महोत्सव
0 Comments