Sirsa News मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुर्टवाला के प्रांगण में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने गांवों की गलियों में पहुंच कर नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।
गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार व स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन के मार्गदर्शन में जिला में चल रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रतिदिन जिलाभर में जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ व स्कूली बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों व आस पड़ोस के सभी नौजवान, पुरुष, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बन सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 1950 व सी-विजिल एप के बारे में अवगत कराया गया। रैली में बच्चों ने ना नशे से, ना नोट से, किस्मत बनाएंगे वोट से और सिरसा का अभिमान- शत प्रतिशत मतदान आदि नारे लगाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने रैली के दौरान घर-घर तक जाकर संदेश पहुंचा कि यदि आप मतदान करेंगे तो आप अपना लोकतंत्र मजबूत करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार, स्कूल स्टाफ सदस्य व भारी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
Sirsa news स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से गली-गली जाकर आमजन को दिया मतदान का संदेश
0 Comments