news-details
आंदोलन

एमएसपी खरीद गारंटी कानून, कर्ज माफी सहित 13 मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन -2 के एक साल पूरा होने पर रतनपुरा बॉर्डर (संगरिया) में हुई किसान महापंचायत : लखविंदर सिंह सिरसा

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

रतनपुरा बॉर्डर (संगरिया) की किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुंचे किसान : लखविंदर सिंह 

news-details




         संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक भारत व किसान मजदूर मोर्चा दोनों फोर्मो के आह्वान पर किसान आंदोलन-2 के 1 साल पूरा होने पर रतनपुरा मोर्चा (संगरिया) में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया! जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया! राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा व पंजाब से भी किसान रतनपुरा बॉर्डर पहुंचे! किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रतनपुरा बॉर्डर की कमेटी इंद्रजीत सिंह पन्नीवालिया, महाबीर सहारन, गगनदीप कौर, रमनदीप कौर, मदन दुगेसर, प्यार सिंह टिब्बी सहित रतनपुरा बॉर्डर की पूरी कमेटी पिछले कई दिनों से राजस्थान के गांव-गांव में प्रचार किया! मंच से संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग (C2+50) के तहत फसलों के भाव, मनरेगा, किसानों व मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफ़ी सहित किसानों की मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 13 फरवरी से रतनपुरा, खनोरी में शंभू बॉर्डरों  किसान आंदोलन चल रहा है 13 फरवरी 2024 को दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार ने रास्ते बंद कर दिए थे राजस्थान के किसानों को भी हरियाणा में नहीं आने दिया गया था इसलिए किसान रतनपुरा बॉर्डर पर ही अपना मोर्चा जमा कर बैठ गए केंद्र सरकार ने फरवरी 2024 के बाद किसानों से कोई बातचीत नहीं की! सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू किया जिसको आज 78 दिन हो गए हैं केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत की चिट्ठी आने के बाद 18 जनवरी से डल्लेवाल जी डॉक्टरी सहायता पर हैं किसान नेताओं ने कहा कि पिछले किसान आंदोलन में भी राजस्थान के किसानों की अहम भूमिका रही है किसान आंदोलन-2 में भी 13 फरवरी से राजस्थान का किसान बॉर्डरों पर डटा हुआ है रतनपुरा, खनौरी व शंभू तीनों मोर्चों पर राजस्थान के किसानों की हाजिरी निरंतर चल रही है पूरे देश से रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचे किसान नेताओं ने मंच से किसानों को संबोधित किया जिसमें इंद्रजीत सिंह कोटबुढा, काका सिंह कोटड़ा, लखविंदर सिंह औलख, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, अभिमन्यु कोहाड़, सुखजिंदर सिंह खोसा, जरनैल सिंह रतिया, अरुण सिंन्हा बिहार, गुरदास सिंह, संदीप सिंह, नसीब सिंह, प्रकाश ममेरां शामिल रहे!

एमएसपी खरीद गारंटी कानून, कर्ज माफी सहित 13 मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन -2 के एक साल पूरा होने पर रतनपुरा बॉर्डर (संगरिया) में हुई किसान महापंचायत : लखविंदर सिंह सिरसा

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments