- रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्रित, पांच दिन तक चलेगा रक्तदान शिविर
रोहतक, 21 जुलाई : रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण की अध्यक्षा सुमन बाला ने कहा कि नागरिक रक्तदान के मानवता की भलाई के कार्य में बढ़-चढक़र स्वैच्छा से आगे आए। रक्तदान से एकत्रित रक्त के माध्यम से एक जरूरतमंद व्यक्ति को नई जिंदगी दी जा सकती है।
सुमन बाला राष्ट्र देव भव मिशन के संस्थापक बाबा सूखा शाह की उपस्थिति में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से स्थानीय अंबेडकर चौक स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत रक्तदाताओं से संवाद कर रही थी। इस रक्तदान शिविर में पीजीआई ब्लड बैंक की टीम द्वारा 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। चेयरपर्सन सुमन बाला ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, बैज व हेलमेट वितरित कर सम्मानित किया। यह रक्तदान शिविर पांच दिन जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति राजेश जैन ने की। बीपी जैन कौशल विकास सेंटर की निदेशक समृद्धि जैन ने मुख्य अतिथि सुमन बाला का बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, डॉ. रवी रंगा, सुभाष गोगिया, सन्नी निझावन, प्रीति, तान्या, अजेश गुप्ता, सरदार मनप्रीत सिंह, चेयरमैन पंकज कुमार, सरदार निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।
मानवता की भलाई के कार्य में नागरिक स्वैच्छा से करें रक्तदान :- चेयरपर्सन सुमन बाला
0 Comments