Sirsa news नवीन केडिया ने अपने जनसंपर्क अभियान को किया तेज, गांव-गांव में पहुंचे
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने अपने जनसंपर्क अभियान का एक चरण पूरा कर लिया है। वे हलके के लगभग सभी गांवों में लोगों से मुलाकात कर चुके हैं और लोगों का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है। केडिया के पारिवारिक सदस्य भी इस अभियान में उनके साथ लगे हैं वहीं उनके समर्थकों ने भी टीमें बनाकर पूरा माहौल कांग्रेसमय कर रखा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनकल्याण की जो नीतियां प्रदेश में लागू की थीं, वे इस सरकार ने बंद कर दी। मेडीकल कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों की स्थापना का झूठ बोला और बिजली के नाम पर एक प्लांट तक नहीं लगाया। केवल झूठे दावे और वादे करके दस साल की अवधि पूरी कर दी जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दस साल में प्रदेश को पिछड़ापन का शिकार कर दिया गया और भ्रष्टाचार का नंगा नाच प्रदेश में होता रहा।
केडिया ने कहा कि सिरसा विधानसभा हलके में ही हालात बहुत खराब हैं। जगह-जगह बरसात का पानी खड़ा होने, मच्छर मक्खियों की भरमार होने, सीवरेज मिश्रित जल की आपूर्ति होने के कारण लोग बुरी तरह से परेशान हैं। बिजली की कटौती लोगों को उमस के मौसम में बहुत अखर रही है। पेयजल आपूर्ति का कोई समय निर्धारित नहीं है। सफाई के अभाव में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे आम जनमानस को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में जनकल्याणकारी कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्तासीन होगी और जनता को विकास असल में होता दिखाई देगा। आने वाले 1 अक्टूबर को चुनाव के दिन सब लोग एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएं ताकि प्रदेश तरक्की के मार्ग पर अग्रसर हो सके।
Sirsa News हरियाणा में कांग्रेस आएगी, लोगों में खुशहाली लाएगी: केडिया
0 Comments