कुरुक्षेत्र में पुलिस के जवान ने संदिग्ध परिस्थतियों में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। कुछ समय पहले ही उसका चयन पुलिस फोर्स में बतौर कॉन्स्टेबल हुआ था। घटना सुबह करीब 6 बजे की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, शाहाबाद के पाडलू गांव के 25 साल के हरिश का कुछ समय पहले ही हरियाणा पुलिस में चयन हुआ था। अभी हरिश की ट्रेनिंग चल रही थी। जल्द ही हरिश को ड्यूटी मिलने वाली थी, मगर इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर के रख दिया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हरिश की हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (करनाल) में ट्रेनिंग चल रही थी। कल यानी 4 फरवरी को हरिश 1 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर पर आया था। आज सुबह उसे वापस अकादमी में रिपोर्ट करनी थी। इसलिए हरिश अपने घरवालों के साथ देवी के दर्शन करने नहीं गया था।
कुरुक्षेत्र में पुलिस के जवान ने संदिग्ध परिस्थतियों में फंदा लगाकर सुसाइड किया
0 Comments