पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान भारत पर हमला कर रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सैन्य तनाव को देखते हुए भारत के 6 राज्यों में स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन राज्यों में पाकिस्तान सीमा से सटे जम्मू, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं।
7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने इन राज्यों में मिसाइल हमले का प्रयास किया था। इसी के चलते, सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद किए गए हैं।
दिल्ली के स्कूल ऑनलाइन हुए
देश की राजधानी दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों ने एहतियाती कदम उठाते हुए अपनी पढ़ाई ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला किया है। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत कुंज, इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल पश्चिम विहार और क्वीन मैरी स्कूल मॉडल टाउन शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर में भी, बच्चों को एकेडमिक लॉस से बचाने के लिए स्कूलों ने पढ़ाई ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला किया है। अगले आदेश तक जम्मू के सभी स्कूल ऑनलाइन चलेंगे।
6 राज्यों के 19 जिलों में स्कूल बंद : दिल्ली में ऑनलाइन क्लास शुरू, भारत-पाक तनाव के चलते फैसला, देखें पूरी लिस्ट
0 Comments