news-details
अन्य

पी बी इवेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ऋषिकेश उत्तराखंड में बच्चों के लिए किया जाएगा समर एवं एडवेंचर कैंप का आयोजन

Raman Deep Kharyana :-

दिल्ली/सूरज रोहिल्ला। पी बी इवेंट एक पंजीकृत ऑर्गेनाइजेशन है जो आए दिन नए नए प्रोगाम करती हैं।

पी बी इवेंट किड्स फैशन शो के बाद जून 2025 में ऋषिकेश, उत्तराखंड की पावन भूमि पर बच्चों के लिए एक विशेष समर कैंप और एजुकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है।

इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल दुनिया की सीमाओं से बाहर निकालकर प्रकृति, संस्कृति और आत्मचिंतन के करीब लाना है, ताकि वे असली जीवन से जुड़े और जीवन के महत्वपूर्ण सबक सीख सकें। कैंप में बच्चों के लिए रचनात्मक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों के साथ साथ आध्यात्मिक सत्र भी रखे गए हैं, जहाँ बच्चों को भारतीय संस्कृति, मूल्यों और आत्मिक शांति से अवगत कराया जाएगा।

इसके अलावा विशेषज्ञों द्वारा एजुकेशनल कॉन्क्लेव के अंतर्गत ज्ञानवर्धक सेशन्स भी आयोजित किए जाएंगे, जो उनके बौद्धिक विकास में सहायक होंगे।

इस कार्यक्रम के लिए स्पॉन्सर्स, गिफ्ट पार्टनर, फूड पार्टनर और ट्रांसपोर्ट पार्टनर भी आमंत्रित हैं। जो लोग किसी भी रूप में समाज के बच्चों के लिए सहयोग करना चाहते हैं, वे इस नेक पहल से जुड़ सकते हैं और योगदान दे सकते हैं।

" इस पहल की सबसे खास बात यह है कि बच्चों के साथ एक महिला अभिभावक या माँ भी शामिल हो सकती हैं। (TnC apply), जिससे बच्चों को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक माहौल मिलेगा।

पी बी इवेंट ट्रस्ट ऑर्गेनाइजेशन की को-फाउंडर अर्चना गौड़ ने बताया कि इस कैंप में NGO, अनाथालय, दिव्यांग बच्चों सहित सभी वर्गों के बच्चों को शामिल किया गया है क्योंकि “हर बच्चे को समाज में समानता का अधिकार मिलना चाहिए, क्योंकि यही बच्चे कल का भविष्य हैं.

” उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चे कुछ दिन AC की ज़िंदगी से बाहर आकर खुले आसमान के नीचे, पहाड़ों और नदियों के बीच असली दुनिया को देखें, महसूस करें और उससे सीखें।

यहाँ बच्चे नए बच्चों से मिलेंगे, दोस्त बनाएंगे, अलग- अलग पृष्ठभूमि के साथ उठना-बैठना, बातचीत, सहयोग और टीमवर्क सीखेंगे जो उनके व्यक्तित्व को मजबूती देगा।

पी बी इवेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ऋषिकेश उत्तराखंड में बच्चों के लिए किया जाएगा समर एवं एडवेंचर कैंप का आयोजन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments