शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चस्पा करने सहित कई प्रयास के बाद पुलिस ने तेज की तलाश।
करीब साढ़े चार माह से गुमशुदा 16 वर्षीय लड़की हर्षिता की तलाश के अभियान को तेज करते हुए हिसार पुलिस ने अब लड़की के बारे में सूचना देने वाले को 2 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
हर्षिता गत 29 सितंबर, 2024 से लापता है और उसकी तलाश के लिए पुलिस शहर के काफी स्थानों पर पोस्टर चस्पा करवाने के अलावा कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। इसके अलावा हर्षिता जहां पर काम करती थी, वहां के अन्य कर्मचारियों व उसके परिजनों में दादी, बुआ आदि से संपर्क करके भी उसकी तलाश कर चुकी है लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं लगी है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार पुलिस ने गीता कॉलोनी हिसार से गुमशुदा लड़की की तलाश और भी तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन ने गुमशुदा लड़की के बारे में सूचना देने वाले को हिसार पुलिस की तरफ से 2 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। किसी भी सज्जन को इस लड़की के बारे सूचना मिले तो कृपया क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर 94160 - 82900, हिसार सीआईए इंचार्ज 88140-11316, थाना प्रबंधक आजाद नगर हिसार 88140- 11311 और हिसार पुलिस कंट्रोल रूम हिसार 01662237150, 88140- 57100, 88140- 58100 और डायल 112 पर सूचित करें।
गुमशुदा लड़की की सूचना देने पर दो लाख रुपये का इनाम।
🖋 You have received a notification # 69239. Go > ev2t4q , March 01, 2025
cdvxcs