मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की औपचारिकताएं पूरी की. लंबे समय से ऐसी खबरें थी कि दोनों की राहें अब अलग हो गई हैं और दोनों अलग रह रहे हैं।
अब इस खबर पर मुहर लगती नजर आ रही है, चहल-धनश्री अलग हो गए हैं. चहल और धनश्री का रिश्ता 4 साल पहले ही शुरू हुआ था।
युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी जिंदगी में कुछ बड़ा घटित हुआ है।
चहल ने लिखा कि वो जितना बच सकते हैं, भगवान ने उससे ज्यादा उन्हें बचाया है।
धनश्री वर्मा ने भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है। धनश्री ने लिखा कि कैसे भगवान चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं।
चहल-धनश्री का तलाक, 4 साल का रिश्ता खत्म होने की खबर
📬 Email- You got a transfer #YX40. VERIFY =>> htt ams60l , March 11, 2025
q3h0xv