news-details
बड़ी खबर

Maha Kumbh 2025: जांच में षडयंत्र की बू आ रही है', रविशंकर प्रसाद ने संसद में दिया बयान।

Raman Deep KHaryana :-

Maha Kumbh 2025: Investigation smacks of conspiracy', Ravi Shankar Prasad said in Parliament.


Maha Kumbh 2025: महाकुंभ हादसे को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है और जांच से साजिश की बू आ रही है।


महाकुंभ हादसे पर रविशंकर प्रसाद का बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में हर रोज करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों से लोग महाकुंभ में गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। हालांकि, बीते 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति मच गई थी जिस कारण कई श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। इस हादसे की न्यायिक जांच की जा रही है। महाकुंभ में हादसे को लेकर संसद में भी विपक्षी दलों की ओर से हंगामा किया जा रहा है। वहीं, लोकसभा में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा है कि महाकुंभ हादसे की जांच में षड्यंत्र की बू आ रही है।


प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ लो जब पूरी जांच सामने आएगी तब वो हादसा किसने करवाया उनको शर्म से झुकना पड़ेगा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही विपक्ष को परेशानी क्यों हो जाती है। एक बात मैं सदन में साफ-साफ कहना चाहता हूं। सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।


कैसे हुआ था हादसा?


महाकुंभ में मची भगदड़ पर मेला अधिकारी और डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने बताया था कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 36 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा था। डीआईजी ने बताया कि भीड़ की वजह से कुछ बैरिकेड टूट गए। कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाना चाहते थे जिससे वहां सोए हुए श्रद्धालुओं पर भीड़ चल पड़ी।


अब तक कितने लोगों ने स्नान किया?


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में त्रिवेणी संगम अब तक 35 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है। बता दें कि अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान था। हालांकि, आंकड़ा इससे कहीं अधिक जा सकता है।

Maha Kumbh 2025: जांच में षडयंत्र की बू आ रही है', रविशंकर प्रसाद ने संसद में दिया बयान।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments