रेवाड़ी
रेवाड़ी में फर्जी IPS अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल राजस्थान के डीग जिले के उचकी का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी एक दिन के रिमांड पर लिया है।रेवाड़ी पुलिस के साइबर थाना एसएचओ ने बताया कि आरोपी ने 13 मई को रेवाड़ी शहर की यादव कॉलोनी निवासी बलबीर सिंह को फोन कर कहा कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 क्राइम ब्रांच से IPS राठौर बोल रहा हूं। तुम्हारा एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है और केस दर्ज कर लिया गया है।
धमकी देकर 19 लाख 76 हजार 600 रुपए उससे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए गए। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
रेवाड़ी में फर्जी IPS अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले को गिरफ्तार
0 Comments