लेकिन हकीकत क्या है?
असल में GDP per capita के हिसाब से भारत अभी भी 135 देशों से पीछे है. हम 136वें नंबर पर हैं.
ऐसे समझें
• एक घर में 4 लोग हैं, जिसकी कमाई 1 लाख है
• वहीं दूसरे घर में 10 लोग हैं, जिसकी कमाई 1 लाख है
बताइए कौन अमीर हुआ?
बिल्कुल सही जवाब... वो घर जिसमें 4 लोग हैं. क्योंकि उस घर में हर इंसान के पास 25 हजार रुपए हैं.
वहीं दूसरे घर में जिसमें 10 लोग हैं, उसमें हर व्यक्ति के पास सिर्फ 10 हजार रुपए हैं.
जिस जापान को हम पीछे छोड़ने की बात कर रहे हैं, वो GDP per capita की लिस्ट में 34वें नंबर पर है और भारत 136वें नंबर पर.
• जापान की जनसंख्या सिर्फ 12 करोड़ है
• भारत की जनसंख्या 140 करोड़ है
भारत की GDP को लेकर खूब हल्ला हो रहा. बताया जा रहा कि हम चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गए.
0 Comments