असंतुलित और दिशाहीन है आम बजट: केडिया
Karni KHaryana :- हरियाणा के हितों की लगातार अनदेखी कर रही केंद्र सरकार: नवीन केडिया
सिरसा, 24 जुलाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने कल संसद में पेश किए गए आम बजट को असंतुलित, दिशाहीन और आंकड़ों की बाजीगरी वाला बताया है। साथ ही इसमें हरियाणा के साथ की गई अनदेखी पर भी प्रतिक्रिया दी है।
यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा के हितों के लिए लगातार अनदेखी कर रही है। पिछले बजट में भी हरियाणा के हिस्से कुछ नहीं आया और इस बार भी हरियाणा का जिक्र नहीं किया गया। बजट पूरी तरह से कारपोरेट फ्रेंडली और गरीब विरोधी है। साथ ही इसमें दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की तरफ भी ध्यान नहीं दिया गया।
कांग्रेस नेता ने बजट में केवल दो राज्यों के दबाव का प्रभाव दिखाई देने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में आने वाले भविष्य का कोई खाका नहीं खींचा गया। जिन दो करोड़ लोगों को मोदी सरकार आने से पहले नौकरियां देने का वादा किया गया था, वह दस साल में भी वफा नहीं हुआ। यह बजट केवल धन्नासेठों को प्रोत्साहित करने वाला है। इसमें न महिलाओं का, न युवाओं का, न कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों का ध्यान रखा गया और न ही देश कीआंतरिक सुरक्षा को लेकर कोई ठोस वचनबद्धता दिखाई गई।
केडिया ने कहा कि हरियाणा में तीन माह बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं, उसके बावजूद हरियाणा की तरफ ध्यान न देने से यह जाहिर होता है कि केंद्र के जो भाजपा नेता हरियाणा की जमीन पर आकर लोगों को सब्जबाग दिखाते हैं, वे केवल जुमलेबाजी ही करते हैं। बजट में जुमलों को प्रतिबद्धता के रूप में प्रदर्शित करने का असफल प्रयास वित्तमंत्री ने किया है।
असंतुलित और दिशाहीन है आम बजट: केडिया
0 Comments