आई ए कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही लाखों रूपये की 59 किलो 820 ग्राम डोडा-पोस्त के साथ कैंटर सहित दो युवक काबू
Karni KHaryana :- डबवाली 29 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग IPS के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने लाखों रूपये की 59 किलो 820 ग्राम डोडा-पोस्त के साथ कैंटर नम्बर RJ07GF-8205 मार्का अशोका लीलैंड सहित दो युवकों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान गेना राम भील पुत्र सोना राम पुत्र हरूराम व सुमेर पुत्र गेना राम भील पुत्र सोना राम वासीयान कोलू पाबूजी थाना लोहावट तहसील व जिला फलौदी (राज0) के रूप मे हुई है ।
इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बताया कि सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम के ASI राजेन्द्र प्रसाद अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पडताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे नजदीक ईमली रैस्टोरैंट गांव चौटाला मौजूद थे कि ASI राजेन्द्र प्रसाद ने गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस नाका संगरिया रोड गांव चौटाला पर पहुंचकर भारतमाला के साथ सर्विस रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई जो थोडी देर बाद मुताबीक सुचना एक कैंटर जिसके उपर सफेद तिरपाल बन्धा हुआ आता दिखाई दिया । ASI ने नियमानुसार कैंटर का डाला खोलकर तिरपाल को हटाकर लेबर की मदद से कैंटर मे लोढ प्याज के कट्टों को बारी-बारी से निचे उतारकर चैक किया तो प्याज के कट्टों के बीच मे काले रंग के तीन कट्टे प्लास्टिक मुंह बंधे हुए मिले जिनका मुंह खोलकर चैक किया तो तीनों कट्टों पलास्टिक मे डोडा-पोस्त बरामद हुआ ।
प्रभारी राजपाल ने बताया कि आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े गए आरोपीयों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर डोडा-पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
आई ए कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही लाखों रूपये की 59 किलो 820 ग्राम डोडा-पोस्त के साथ कैंटर सहित दो युवक काबू
0 Comments