झोटा चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी काबू, तीन अन्यों की हुई पहचान पूछताछ के दौरान जिला के गांव सादेवाला तथा मतूवाला से पंचायती झोटा चोरी की वरदातें सुलझी
Karni KHaryana :- सिरसा---- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित विशेष टीम ने एक झोटा चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रभाती राम पुत्र चानन राम निवासी बीगड़ रोड ,फतेहाबाद तथा शयोदयाल पुत्र शिवदयाल निवासी अशोक नगर,फतेहाबाद के रूप में हुई है । रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उनके तीन अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है,जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि रानियां थाना क्षेत्र के गांव सादे वाला तथा मतूवाला से पंचायती झोटा चोरी की वारदातों पर कड़ा संज्ञान देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जीवन नगर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर पशु धन चोरी की दोनों वारदातों को सुलझाने के सख्त निर्देश दिए थे । थाना प्रभारी ने बताया कि जीवन नगर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिक-अप गाड़ी भी बरामद कर ली है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान झोटा चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा तथा रिमांड अवधि के दौरान उनके अन्य साथियों के पत्ते ठिकाने मालूम कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा तथा चोरीशुदा पशु धन बरामद किया जाएगा ।
झोटा चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी काबू, तीन अन्यों की हुई पहचान पूछताछ के दौरान जिला के गांव सादेवाला तथा मतूवाला से पंचायती झोटा चोरी की वरदातें सुलझी
0 Comments