उदयपुर में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट:सलूंबर कलेक्टर ने स्कूलों में दो दिन छुट्टियां की, लबालब उदयसागर झील से पानी जा रहा वल्लभनगर बांध में
उदयपुर
उदयपुर की उदयसागर झील का गेट खाेलने के बाद बहती जलराशि
उदयपुर में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है और इधर मौसम विभाग ने आज उदयपुर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, उदयसागर झील के लबालब होने के बाद इसका गेट खोलने से अब वल्लभनगर बांध में पानी बढ़ने लगा है। इधर, बारिश के अलर्ट के चलते सलूंबर जिले में जिला कलेक्टर ने आज से दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
मौसम केंद्र जयपुर ने आज तेज बारिश की आशंका जताते हुए उदयपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सलूम्बर में आज भारी बारिश के अलर्ट के चलते 28 और 29 जुलाई को स्कूलों में छुट्टियां घोषित की है। सलूंबर कलेक्टर अवधेश मीना ने जिले के सभी स्कूलों में स्टूडेंट्स का अवकाश घोषित किया है।
उदयपुर में सुहावना हुआ मौसम, आज बारिश की चेतावनी के बीच सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है।
उदयपुर में सुहावना हुआ मौसम, आज बारिश की चेतावनी के बीच सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है।
इधर, कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बारिश से स्वरूपसागर से पानी की लगातार आवक के चलते शहर की उदयसागर झील लबालब हो गई। रविवार को झील का गेट 3 इंच तक खोले गए। झील से 70.01 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
उदयसागर का ये पानी सीधे आगे वल्लभनगर बांध में जा रहा है। साढ़े उन्नीस फीट वाले वल्लभनगर बांध में साढ़े नौ फीट पानी है लेकिन उदयसागर के गेट खोलने के बाद अब वहां पानी का जलस्तर बढ़ने लगा है। आज सुबह तक वल्लभनगर बांध का जलस्तर 9.90 फीट हो गया है। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने विधिवत पूजन कर झील के गेट खोले। जल संसाधन विभाग के एसई मनोज जैन ने बताया कि वर्तमान में झील का जलस्तर लगभग 22 फीट पहुंच गया है।
इधर, बीते चौबीस घंटे में जल संसाधन विभाग के अनुसार उदयपुर जिले के उदयसागर बांध पर 18 और बागोलिया तालाब पर 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट: सलूंबर कलेक्टर ने स्कूलों में दो दिन छुट्टियां की
0 Comments