भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा चंडीगढ़ में जय हिंद सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में कांग्रेस के महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जय प्रकाश, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद वरुण मुलाना, कांग्रेस के सभी विधायक, पूर्व विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता, संगठन महासचिव जयदीप धनखड़ समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
जय हिंद सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद संपूर्ण विपक्ष ने एकजुट होकर देश की सेना और सरकार को समर्थन दिया और पूरी मजबूती से साथ खड़ा रहा। हमें अपनी फौज पर गर्व है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए उनके सम्मान को बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने शब्दों से उजाड़ने का काम किया है। उन्होंने सवाल किया कि कहां है महिला आयोग, उसने अब तक इन बयानों का कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया? दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिन बहन-बेटियों का सिंदूर उजड़ा है, वो सभी हमारी बहन-बेटी हैं और पूरा देश उनके साथ एकजुट है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- जांगड़ा ने वीरांगनाओं को ठेस पहुंचाई
0 Comments