news-details
बड़ी खबर

"जब गुरु बने सम्मान के अधिकारी: रावतसर में एसकेडीयू और फिजिक्स वाला ने रचा शिक्षा क्षेत्र का इतिहास"

Raman Deep Kharyana :-

एसकेडीयू व फिजिक्स वालाने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों का गुरु वंदन सम्मान समारोह का आयोजन कर किया सम्मान


बच्चों की सफलता के लिए माता-पिता झेलते हैं परेशानियां : गिरीश चावला


हनुमानगढ़/ रावतसर :


शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय एवं फिजिक्स वाला के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को गुरु वंदन सम्मान समारोह रावतसर स्थित अग्रसेन भवन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन से हुई तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश सोनी, जेपी दूधवाल, गुरदेव सिंह ओमप्रकाश देग, दयाराम चबरवाल, डॉ सुभाष सोनी आदि का रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला, अनुज जुनेजा, डॉ विक्रम सिंह ओलख, मनोज जुनेजा, भारतेंदु सैनी, सारांश ने बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों सहित करीब 200 से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं का गुरु वंदन सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।


मुकेश सोनी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पढ़ाई में बहुत ज्यादा स्ट्रेस विद्यार्थी के साथ उसके पेरेंट्स पर भी है हम चाहते हैं उसे अच्छी शिक्षा मिले फिजिक्स वाले संस्थान सहित अन्य संस्थान भी विद्यार्थी की शिक्षा के साथ उसके मेंटल स्ट्रेस पर भी फोकस करें ताकि विद्यार्थी का समग्र विकास हो सके!


रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला ने कहा कि सफलता का श्रेय सिर्फ मात्र गुरूजन ही हैं ! आप केरियर पर फोकस ना करें बल्कि अच्छे इंसान बनने की ओर अग्रसर हों हम अपनी जिम्मेदारी को समझे कि हम समाज को क्या दे रहे हैं! इतने बड़े एग्जाम की तैयारी यहां अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों कर सकेंगे यह बहुत ही हर्ष का विषय है !


गुरदेव सिंह व जे पी दूधवाल सहित माननीय अतिथियों ने गुरु वंदन सम्मान समारोह रावतसर में आयोजन के लिए एसकेडीयू का आभार व्यक्त किया विद्यार्थी जो कोटा सीकर में कोचिंग करते थे वह फिजिक्स वाला के माध्यम से यह कोचिंग उन्हें यहां अपने ही क्षेत्र में श्री गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, एसकेडीयू के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, व भारतेंदु सैनी के प्रयासों से मिलेगी बहुत ही हर्ष का विषय है। एसकेडी यूनिवर्सिटी जल्द ही अपने जिले व संभाग स्तर सहित देश में सफलता का परचम लहराएगी ऐसी शुभकामनाएं देते हैं


कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी अनुज जुनेजा, डॉ विक्रम सिंह ओलख, मांगीलाल सुथार, एसकेडीयू पीआरओ मनीष कौशिक, अनिल जांदू, मनोज जुनेजा, संजीव कुमार, पंकज, मार्केटिंग टीम से बंसीलाल आदि का सहयोग रहा।

"जब गुरु बने सम्मान के अधिकारी: रावतसर में एसकेडीयू और फिजिक्स वाला ने रचा शिक्षा क्षेत्र का इतिहास"

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments