ऐलनाबाद, 8 जुलाई( रमेश भार्गव ) पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सनातन धर्मशाला में किया गया, जिसमें आने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव को भव्य रूप से मनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य योग शिक्षक व पतंजलि सोशल मीडिया हरियाणा सह-राज्य प्रभारी हेमराज सपरा ने जानकारी दी।
बैठक में हेमराज सपरा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के सफल आयोजन पर सभी योग शिक्षकों की सक्रिय भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपमंडल प्रशासन ऐलनाबाद और आयुष विभाग का विशेष धन्यवाद करते हुए बताया कि अनाज मंडी ऐलनाबाद में आयोजित इस महोत्सव में पतंजलि योग परिवार की ओर से चलाई जा रही योग कक्षाओं के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जो पूरे संगठन के लिए गर्व का विषय है।
बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि योगऋषि स्वामी रामदेव जी के मार्गदर्शन में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव को पूर्ण श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाए। उन्होंने आग्रह किया कि इस पावन अवसर पर भजन, योग और यज्ञ का आयोजन कर देश, राज्य व समाज को रोग मुक्त, नशा मुक्त और योग युक्त बनाने में योगदान दें।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और योग शिक्षकों ने सहमति व्यक्त की और अपनी अपनी योग कक्षाओं में भजन, योग व यज्ञ के आयोजन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महिला संरक्षक श्रीमती नीरज कटारिया, महिला तहसील प्रभारी गीता बेनीवाल, ग्रामीण प्रभारी छिंद्र कौर, योग शिक्षिकाएं रेखा मित्तल, ममता भारद्वाज, अमनदीप कौर, संगठन मंत्री राजगोपाल बेनीवाल, महामंत्री मास्टर राजेन्द्र प्रसाद, योग शिक्षक बलराज सिंह कुका, भीम कानसरिया, जसविंदर सिंह नामधारी, श्रवण कुमार बंसल, और निरंजन गीदड़ा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पतंजलि योग परिवार, ऐलनाबाद
गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद की बैठक सम्पन्न
0 Comments