Raman Deep Kharyana :- HTET Answer key: आपत्ति दर्ज कराने को 3 दिन, ₹1 हजार रुपए देने होंगे; परीक्षार्थी बोले- CET से आसान पेपर था
HTET Answer key: हरियाणा में 2 दिन चला हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) का एग्जाम खत्म हो गया है। ये एग्जाम तीन शिफ्टों में हुआ। जिसमें करीब 4 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। एग्जाम खत्म होते ही इसकी आंसर-की जारी कर दी गई है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने कहा कि आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर कोई किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहे तो सबूतों के साथ 1 से 3 अगस्त के तक ऑनलाइन दर्ज करा सकता है।
इसके लिए 1 हजार रुपए जमा कराने होंगे। अगर आपत्ति सही पाई गई तो फीस के तौर पर लिए 1 हजार रुपए वापस लौटा दिए जाएंगे। इसके बाद अगस्त के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करने की कोशिश करेंगे।
आखिरी शिफ्ट का पेपर देकर बाहर आए झज्जर के लक्ष्य ने कहा कि 26-27 जुलाई को हुए CET के मुकाबले ये पेपर आसान था। वहीं महिला परीक्षार्थी नीतू ने कहा कि झज्जर के बॉयज स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र में एग्जाम के दौरान बिजली चली गई। जिसके बाद पेपर तक नहीं दिखा। काफी देर तक लाइट नहीं आई।
HTET Answer key
भिवानी में एक महिला परीक्षार्थी डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी के कारण रोती मिली। उसके कुछ डॉक्यूमेंट मिसिंग थे। थाने के SHO सत्यनारायण शर्मा ने उसके प्रिंटआउट निकलवाए और फिर सेंटर में एंट्री कराई। इससे भावुक होकर युवती ने SHO को राखी बांध दी।
एग्जाम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू कर भीड़ इकट्ठी होने पर रोक लगाई गई थी। आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद कराई गई थीं।
वहीं पहली शिफ्ट में चेकिंग के दौरान नारनौल में एक युवक को कानों में चांदी की बालियां पहनी होने की वजह से एंट्री नहीं मिली। जिसके बाद कर्मचारी ने उन्हें उतार दिया।
झज्जर में फौजी की पत्नी ट्विंकल 3 महीने के बच्चे के साथ परीक्षा देने के लिए पहुंची। पेपर देने से पहले उसने ससुर का आशीर्वाद भी लिया।
महेंद्रगढ़ के अटेली से एग्जाम देने पहुंची पुष्पा यादव की नाक में नोज पिन फंस गई। उन्हें एंट्री से रोकते हुए इसे निकलवाने को कहा गया। पुष्पा ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि टेप लगा दो लेकिन उन्होंने कहा कि हमारे पास टेप भी नहीं है।
HTET Answer key
0 Comments