PM बोले- पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं, जहां आतंकी चैन से रह सकें; हम घर में घुसकर मारेंगे
पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के जवानों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां जवानों को संबोधित किया। PM जवानों से बोले- आपने भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया; जब भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं।'
पीएम ने कहा, 'जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं। हमारे जवान दुश्मन की दीवारों को गिरा देते हैं। जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं, तो दुश्मन को भारत माता दी जय दिखाई देता है। जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल धमकी की हवा निकाल देते हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय।'
पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव के दौरान इसे तबाह करने का दावा किया था। PM ने यहां ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों से बातचीत की और सफल एयर स्ट्राइक को लेकर बधाई भी दी। PM आदमपुर एयरबेस पर करीब एक घंटे तक रहे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की।
आदमपुर एयरबेस से मोदी का संबोधन
0 Comments