हरियाणा में एसडीएम और सीटीएम भी काटेंगे चालान,सरकार ने दी पावर
हरियाणा सरकार ने सभी SDM (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) और सीटीएम (सिटी मजिस्ट्रेट) की शक्तियों को बढ़ा दिया है। अब दोनों अधिकारी अपने काम के अलावा वाहनों के चालान भी काट सकेंगे। सरकार ने ओवर लोडेड वाहनों के चालन काटने की पावर एसडीएम और सीटीएम को दे दी है।
इस संबंध में हरियाणा सरकार ने एक लेटर जारी कर एसडीएम और सीटीएम को भेज दिया है। चालान काटने के लिए आईडी और पासवर्ड जेनरेट कर दिया गया है। इससे एसडीएम व सीटीएम आरटीए की तरह ही वाहनों के चालान काट सकेंगे।
सरकार ने पहले भी ऐसे आदेश दिए थे मगर आईडी और पासवर्ड जेनरेट नहीं किए थे। पहले आरटीए को ही चालान काटने की पावर थी। अब सरकार के इस फैसले राजस्व बढ़ेगा वहीं ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसेगी। सरकार की तरफ से यह आदेश उप परिवहन आयुक्त रवीश हुड्डा ने जारी किए हैं।
Traffic News: हरियाणा में एसडीएम के साथ इन अधिकारियों को भी चालान काटने की सरकार ने दी पावर
0 Comments