news-details
अपराध

बडी कार्रवाईः सीआईए कालांवाली व सीआईए डबवाली पुलिस टीमो ने दौराने सिलिंग प्लान 154 किलो 310 ग्राम डोडा चुरा पोस्त दो कार व एक मोटरसाईकल सहित 7 आरोपी किये काबू

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- करीब 8 लाख रुपये की डोडा चुरा पोस्त की बरामद
डबवाली 24 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दिप्ती गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार व श्री राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली , श्री किशोरी लाल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत दौराने सिलिंग प्लान सख्त कार्यवाही करते हुए सीआई स्टाफ डबवाली व सीआई स्टाफ कालांवाली की टीमो ने गाँव जोतावाली व शेरगढ से 154 किलो 310 ग्राम डोडा चुरा पोस्त , दो कार व एक मोटरसाईकल सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों के कब्जा से कार VERNA नम्बर HR24 R 4292 , कार I-20 नम्बर –DL 8 CT 0615 तथा मोटरसाईकिल हीरो स्पलैंडर नम्बर RJ13MS-8564 को भी कब्जा पुलिस में लिया गया है । आरोपियों की पहचान सुनील कुमार पुत्र कालुराम , राधेश्याम पुत्र ओमप्रकाश पुत्र आदूराम वासी ढाणी 2 HRP हरिपुरा जिला हनुमानगढ (राज0) , सतीश कुमार पुत्र आत्मा राम , नवप्रीत सिंह पुत्र गुरदास सिंह , नरेन्द्र कुमार पुत्र सुभाष चन्द , दिनेश कुमार पुत्र सतपाल सिंह , गोरी शंकर पुत्र लाल चन्द निवासी भाखंरावाली जिला हनुमानगढ के रुप में हुई है ।
जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए कालांवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि सीआईए स्टाफ कालांवीली टीम के एएसआई कृष्ण कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पडताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे दौराने नाकाबंदी गांव लोहगढ वा गांव जोतांवाली के बीच मे मक्खीदास डेरा के पास मौजूद थे कि ASI को सुचना मिली कि गांव जोतांवाली से आगे हरिपुरा रोड बार्डर के पास सडक किनारे दो नौजवान लडके खडे हैं उनके पास एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलैंडर नम्बर RJ13MS-8564 खडा है और मोटरसाईकिल के पास ही एक सफेद पल्ली (तिरपाल) से तीन/चार काले रंग के कट्टे ढक कर रखे हुए हैं । जिस पर एएसआई ने उक्त सुचना बारे अपने साथी कर्मचारीयों को अवगत करवाकर मुताबिक सूचना मौका का रवाना हुआ और गांव जोतांवाली से राजस्थान बार्डर की तरफ पहुंचा तो उनकी बांई तरफ सडक के किनारे दो लडके मोटरसाईकिल के पास खडे दिखाई दिये जो एएसआई ने अपनी सरकारी गाडी उनके पास ले जाकर रोकी तो दोनों लडके घबरा गये और अपना मोटरसाईकिल वहीं छोडकर भागने लगे तो एएसआई ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से दोनों लडकों को थोडी दूरी पर भागकर काबू किया और इन दोनों कों मोटरसाईकिल वा मोटरसाईकिल के पास एक खड्डा मे सफेद पल्ली (तिरपाल) के निचे पडे कट्टों के पास लाकर खड्डे मे पल्ली को हटाकर देखा तो पल्ली के निचे चार कट्टे पलास्टिक बारंग काले जिनमे कुछ सामान भरा हुआ और चारों कट्टों का मुंह बंधा हुआ । एएसआई ने नियमानुसार उन चारो कट्टो की तालाशी ली तो उनमे से कुल 74 किलो 310 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । इसी तरह प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली इन्स्पैक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ डबवाली टीम के एएसआई मेहन्द्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त प़डताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये अदालत परिसर डबवाली के बाहर चौटाला रोङ पर मौजूद था जिसने सूचना के आधार पर अपने साथी कर्मचारीयों को अवगत करवाकर मुताबिक सुचना नजदीक साझां चुल्हा होटल चौटाला रोङ गांव शेरगढ के सामने नाकाबन्दी की गई। जो मुताबिक सुचना थोङी देर बाद चौटाला की तरफ से एक गाडी नम्बर HR24 R 4292 मार्का VERNA बा रंग सफेद आती हुई दिखाई दी। जिसको साथी कर्मचारियों की सहायता से रूकवाक
बडी कार्रवाईः सीआईए कालांवाली व सीआईए डबवाली पुलिस टीमो ने दौराने सिलिंग प्लान 154 किलो 310 ग्राम डोडा चुरा पोस्त दो कार व एक मोटरसाईकल सहित 7 आरोपी किये काबू

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments