हरियाणा के सिरसा में सरकारी स्कूल के एक JBT टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। उस पर आरोप है कि वह शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। इसी दौरान ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) स्कूल में निरीक्षण के लिए आई हुई थीं। उन्होंने टीचर को नशे की हालत में पाया।
इसके साथ ही BEO की शिकायत पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। हालांकि, टीचर को गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही जमानत पर छोड़ दिया गया। स्कूल के अन्य स्टाफ ने बताया है कि यह टीचर अक्सर स्कूल में शराब पीकर ही आता था।
मामला सिरसा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित गांव कुरंगावाली का है। यहां के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार को BEO मनीषा निदिपा मासिक समीक्षा बैठक के लिए गई थीं। बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि एक JBT टीचर नशे में है। वह शराब पीकर बैठा था।
इसके बाद BEO ने मौके पर ही टीचर को डांटा और उसे सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही टीचर के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर बड़ागुढ़ा पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर रोहताश कुमार मौके पर पहुंचे। उनसे BEO ने आरोपी टीचर का मेडिकल कराने के लिए कहा।
इस मामले में BEO ने जब स्कूल स्टाफ से बात की तो पता चला कि टीचर कुलविंदर सिंह शराब पीने का आदी है। वह काफी समय से शराब पीकर ही स्कूल में आ रहा था। उसे कई बार समझाया भी गया, लेकिन कुलविंदर में कोई सुधार नहीं हुआ।
हरियाणा में शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर सस्पेंड:BEO ने मीटिंग बुलाई थी, पता चलते ही पुलिस बुलाकर अरेस्ट कराया
📈 You have received a message # 124. Open > https me8b73 , December 29, 2024
6gov0k