हिसार
हिसार जिले के डाबड़ा चौक पुल के पास स्थित शांति देवी अस्पताल में शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के करीब बरवाला के रहने वाले 42 वर्षीय रायसिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। रायसिंह की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, परंतु परिजनों ने पुलिस के सामने भी शव उठाने से मना कर दिया।
जानकारी के अनुसार परिजनों ने रायसिंह की मौत पर अस्पताल के डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने आयुष्मान योजना के तहत इलाज की बात कहने के बावजूद साढ़े छह लाख रुपए लेने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने शव उठाने से भी मना कर दिया। परिजन अस्पताल के सामने हंगामा करने लगे, गुस्साए लोगों ने काफी देर तक नारेबाजी भी की।
हिसार में शांति देवी अस्पताल में मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया
0 Comments