Karni KHaryana :- Kalawali News पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सीआईए कालांवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह की टीम ने अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व दो कारतूस 32 बौर तथा असल सप्लायर सहित आरोपी कुलदीप सिह पुत्र बलजीत सिह पुत्र करतार सिह वासी गांव पिपली व असल सप्लायर रसनजीत उर्फ रसना पुत्र करनैल सिह उर्फ फौजी पुत्र दरबारा सिंह वासी गांव जगमालवाली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्टाफ में तैनात मुख्य सिपाही राजेन्द्र अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त पडताल अपराध हेतू बस अड्डा पिपली पर मौजुद थे कि मुख्य सिपाही को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान लड़का जिसने हल्का हरे रंग का कुर्ता पजांमा पहना हुआ है और पैदल - पैदल गांव असीर की तरफ से गांव पिपली की तरफ आ रहा है जिसके पास अवैध असलाह है । टीम ने तुरंत रेड कर नौजवान लड़के को अवैध पिस्तौल 32 बोर व दो कारतूस सहित काबू किया। टीम ने आरोपी से बरामद असलाह बारे लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह असलाह बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश न कर सका। अवैध हथियार को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी कुलदीप सिह से गहनता से पुछताछ करने पर असल सप्लायर रसनजीत उर्फ रसना को भी गिरफ्तार किया गया । आरोपी कुलदीप व रसनजीत उर्फ रसना को अदालत में पेश किया जाएगा ।
0 Comments