लोकसभा में वित्तीय विधेयक 2025 (Finance Bill) पास हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संशोधित वित्तीय बिल 2025 को पेश किया था, जिसे पास कर दिया गया है.
इस संशोधनों मे ऑनलाइन विज्ञापन पर 6 फीसदी डिजिटल टैक्स या 'गूगल टैक्स' को खत्म करना शामिल है.
इसके अलावा, 34 अन्य संशोधन शामिल हैं. अब इस बिल को उच्च सदन यानी राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
अगर राज्यसभा से भी संशोधित वित्तीय बिल 2025 को मंजूरी मिल जाती है तो, यह विधेयक पूरा हो जाएगा. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में कुल 50.65 लाख करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया है, जो मौजूदा वित्त वर्ष की तुलना में 7.4 फीसदी की ग्रोथ है.
वित्त मंत्री ने संसद में इस प्रस्ताव को पेश करने के दौरान कहा, 'मैंने विज्ञापनों के लिए 6 प्रतिशत समानीकरण शुल्क रद्द करने का प्रस्ताव रखा है. अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति में अनिश्चितता को दूर करने के लिए ऑनलाइन विज्ञापनों पर समानीकरण शुल्क खत्म कर दिया जाएगा
लोकसभा में वित्तीय विधेयक 2025 (Finance Bill) हुआ पास... जाने क्या है खास
0 Comments