Sirsa News -पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार सिरसा पुलिस जिले में शराब तस्करों तथा अवैध रूप से चलाए जा रहे खुर्दा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आठ शराब तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 300 लीटर लाहन तथा 145 बोतल देशी शराब बरामद की है ।पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव मोहर सिंह थेड़ी क्षेत्र से एक युवक परविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह को काबू कर उसके कब्जा से 300 लीटर लाहन बरामद किया है । वहीं एक अन्य घटना में ऐलनाबाद थाना पुलिस ने पाला राम पुत्र दौलत राम निवासी पोहडका को 24 बोतल देशी शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया है । ऐलनाबाद एनसी स्टाफ ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रमेश कुमार पुत्र नानक चंद निवासी खाजा खेड़ा रोड सिरसा को 14 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। बड़ागुड़ा थाना पुलिस ने संदीप कुमार पुत्र प्रेमनाथ निवासी नहर कॉलोनी बड़ागुड़ा को 10 बोतल देशी शराब के साथ बड़ागुड़ा क्षेत्र से जबकि चौपटा थाना पुलिस ने लीलू राम पुत्र मनफूल निवासी निवासी राजपुरा साहनी को 17 बोतल देशी शराब के साथ गांव जमाल क्षेत्र से काबू किया है । जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गश्त के दौरान गांव दडबा कलां क्षेत्र से प्रेम कुमार पुत्र अर्जुन निवासी जन कल्याण कॉलोनी सिरसा को 36 बोतल देशी शराब के साथ जबकि इकोनामिक सेल पुलिस ने गिरधारी लाल पुत्र रामजीलाल निवासी कोटली को 14 बोतल देशी शराब के साथ गांव कोटली क्षेत्र से काबू किया है।जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त तथा चेकिंग के दौरान रवि पुत्र नोपाराम निवासी ओटू को 30 बोतल देशी शराब के साथ गांव ओटू क्षेत्र से काबू किया है । जिला पुलिस प्रशासन ने आमजन से आवाह्न किया है कि अगर उनके आसपास किसी भी प्रकार का गैरकानूनी धंधा हो रहा है ,तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Sirsa News सिरसा पुलिस का शराब तस्करों पर शिकंजा, 8 शराब तस्कर काबू, 300 लीटर लाहन तथा 145 बोतल देशी शराब बरामद।
0 Comments