पानीपत जिले के समालखा कस्बे में ढोडपुर पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों तक एंबुलेंस ड्राइवर ने दी।
वहीं, मृतक के बेटे ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर यूपी नंबर के ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में रवि कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से गांव लोदीपुर जिला शेखपुरा बिहार का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के गांव नरायणा स्थित ईंट भट्ठे पर रहता है। 17 दिसंबर की शाम को उसके पिता संटू मांझी(45) भट्टे से घर का समान लेने के लिए गया था। काफी देर तक भी वह वापस नहीं लौटा।
जब उसने अपने पिता को फोन किया, तो कोई जबाब नहीं मिला। काफी देर तक वह कॉल करता रहा। बाद में एक व्यक्ति ने फोन उठाया, जिसने खुद को एम्बुलेंस ड्राइवर बताया। उसने कहा कि तेरे पिता का ढोडपुर पुल के पास ट्रैक्टर के साथ एक्सीडेंट हो गया है। तुम जल्द आ जाओ।
वह वहां से अपने परिजनों संग सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया था। बेटे ने अपने तौर पर इसका पता किया तो उसका पिता का एक्सीडेंट यूपी नंबर के ट्रैक्टर ने किया है। जिसके ड्राइवर ने तेज रफ्तारी, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मारी थी। जिससे उसकी मौत हुई है।
पानीपत में ट्रैक्टर की टक्कर से व्यक्ति की मौत:घर का सामान लेने जा रहा था, एंबुलेंस ड्राइवर ने बेटे को सूचना दी
0 Comments