नई दिल्ली: अल कायदा के मॉड्यूल ‘AQIS’ का भंडाफोड़ गुजरात ATS की आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी
गुजरात ATS ने AQIS के मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 4 आतंकी पकड़े ATS ने दो आतंकी गुजरात, एक दिल्ली और एक आतंकी को नोएडा से लिया गिरफ्त में गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन और मोहम्मद फैक के रूप में हुई
फिलहाल ATS की टीम पकड़े गए आतंकियों से गहनता से पूछताछ में जुटी
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात ATS की शुरुआती पूछताछ में इन आतंकियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए
ये भारत में कई जगहों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. इन आतंकियों को कई संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश थे
लेकिन खूफिया एजेंसियों की सतर्कता से ये अपने मंसूबे में नहीं हो पाए कामयाब. ये चारों आतंकी कभी आपस में नहीं मिले, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे जु़ड़े हुए
अल कायदा के मॉड्यूल ‘AQIS’ का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
0 Comments