फतेहाबाद, 6 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी आईपीएस, के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त फतेहाबाद अभियान के तहत फतेहाबाद की अपराध शाखा फतेहाबाद ने मात्र 24 घटें मे ही गांव ठूईंय़ा मे हुई हत्या की वारदात को सुलझाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियो का काबू करने मे सफलता हासिल की है।
पकडे गए आरोपियो की पहचान शक्ति पुत्र जोगेन्द्र निवासी किठाना जिला कैथल, अभिषेक उर्फ अभी पुत्र कुलदीप निवासी माजरा रोहेडा जिला कैथल, अंकित पुत्र रघुबीर सिंह निवासी खेडी शेरखां जिला कैथल, शुशील पुत्र सुभाष बुडानिया निवासी भट्टू कलां, बिक्रम पुत्र सूरजभान निवासी बासडा जिला हिसार व रोहताश उर्फ ताशी निवासी पीलिमंदोरी तथा सातवां आरोपी जुनाईल के रुप मे हुई है।
प्रैस कान्सफ्रेंस कर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार पुत्र मान सिंह वासी ठुईया जिला फतेहाबाद करीब 02 साल से गांव ठुईयां में धर्मबीर पुत्र लक्ष्मण सिंह के मकान में ग्राहक सेवा केन्द्र (मिनी शाखा) के नाम से दुकान चलाता था। जिसमे प्रतिदिन करीब 4/5 लाख रूपये का लेन-देन होता है ।
वारदात की शाम को मृतक प्रदीप अपनी उपरोक्त दुकान पर था तथा उसके साथ दुकान में काम करने वाली लड़की 18/19 वर्षीय भी मौजूद थी सांय करीब 7-10 पर 04 नामपता नामालूम नौजवान लड़के आये जिनमे से 03 लड़के दुकान के अन्दर गये तथा प्रदीप उपरोक्त पर हथियार से फायर किये तथा दुकान से एक लैपटॉप साथ ले गये।
गोली लगने से संचालक प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मृतक के चाचा राम सिंह के कथनो पर हत्या का अभियोग अंकित कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश हेतु साक्ष्य जुटाते हुए मौका से 02 खाली खोल, एक मिस्ड राउण्ड बरामद हुआ। तफ्तीश के दौरान लैपटॉप गांव ठुईयां से 3/4 कि0मी0 दूर गांव पीली मन्दौरी की सीमा में फेंका हुआ बरामद हुआ ।
उन्होने बताया कि अनुसंधान के दौरान गांव में लगे सी सी टी वी फुटेज और अपराध शाखा फतेहाबाद द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश के दौरान संदिग्ध सुशील पुत्र सुभाष बुडानिया वासी भट्टू कलां व रोहताश उर्फ ताशी पुत्र राममूर्ति वासी पीली मंदोरी, विक्रम पुत्र सूरजभान वासी बासडा जिला हिसार को काबू करके पूछताछ की गई ।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि सुशील पुत्र सुभाष बुडानिया वासी भट्टू कलां ने भादरा जेल के साथीगण शक्ति पुत्र जोगेंद्र वासी किठाना जिला कैथल उम्र 20 वर्ष व उसके साथियों अभिषेक उर्फ अभी पुत्र कुलदीप वासी माजरा रोहेड़ा जिला कैथल 19 वर्ष , अंकित पुत्र रघुबीर सिंह वासी खेडी शेरखा जिला कैथल उम्र 18 वर्ष , एक जुनाईल जिसकी उम्र 16 वर्ष को बुलाया और विक्रम व रोहताश से मृतक प्रदीप कुमार के ग्राहक सेवा केन्द्र की रेकी करवाई और शक्ति ,अभिषेक, अंकित, जुनाईल आरोपी को अपनी पूर्व योजना अनुसार पैसे लूटने के लिए मृतक प्रदीप कुमार की CSC पर असला सहित भेजा था।
जिस पर मृतक प्रदीप द्वारा इनका विरोध करने पर आऱोपी शक्ति ने फायर करके उसकी हत्या कर दी।
अपराध शाखा फतेहाबाद प्रभारी यादवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों शक्ति, अभिषेक, अंकित, जुनाईल उक्त को काबू किया। पुछताछ के दौरान आरोपी रोहताश तासी, सुशील बुडानिया, विक्रम ,शक्ति के विरुद्ध पहले से ही चोरी, शस्त्र अधिनियम, नशीला पदार्थ अधिनियम, झगडा, हत्या का प्रयास के अभियोग अंकित है ।
आरोपी रोहताश उर्फ ताशी के खिलाफ अभियोग अंकित-
1. अभियोग न0 211 दिनांक 11.11.2020 धारा 457/380 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
2. अभियोग न0 261 दिनांक 28.12.2021 धारा 174 ए भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
3. अभियोग न0 92 दिनांक 31.05.2019 धारा 379 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
4. अभियोग न0 208 दिनांक 08.11.2020 धारा 379 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
5. अभियोग न0 401 दिनांक 20.09.2020 धारा 4/25 आर्म्ज एक्ट थाना नोहर
6. अभियोग न0 170 दिनांक 01.08.2021 धारा 61-4-20 आबकारी अधिनियम थाना नाथूसरी चोपटा
7. अभियोग न0 324 दिनांक 08.10.2022 धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना नाथूसरी चोपटा
8. अभियोग न0 33 दिनांक 18.02.2023 धारा 457/380 भा0द0स0 थाना नाथूसरी चोपटा
9. अभियोग न0 177 दिनांक 17.07.2023 धारा 454/380 भा0द0स0 थाना नाथूसरी चोपटा
10. अभियोग न0 275 दिनांक 14.11.2024 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट थाना भट्टू कलां
11. अभियोग न0 160 दिनांक 05.09.2021 धारा 379 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
12. अभियोग न0 174 दिनांक 15.07.2023 धारा 457/380 भा0द0स0 थाना नाथूसरी चोपटा
13. अभियोग न0 248 दिनांक 16.09.2023 धारा 457/380 भा0द0स0 थाना नाथूसरी चोपटा
14. अभियोग न0 214 दिनांक 24.08.2023 धारा 457/380 भा0द0स0 थाना नाथूसरी चोपटा
15. अभियोग न0 151 दिनांक 18.06.2024 धारा 22 एनडीपीएस एक्ट थाना नाथूसरी चोपटा
आरोपी शुशील पुत्र सुभाष के खिलाफ अभियोगः-
1. अभियोग न0 248 दिनांक 16.09.2023 धारा 457/380 भा0द0स0 थाना नाथूसरी चोपटा
2. अभियोग न0 153 दिनांक 18.06.2024 धारा 25.54.59 आर्म्ज एक्ट थाना नाथूसरी चोपटा
3. अभियोग न0 170 दिनांक 01.08.2021 धारा 61-4-20 आबकारी अधिनियम थाना नाथूसरी चोपटा
4. अभियोग न0 162 दिनांक 28.08.2020 धारा 323,452,506,34 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
5. अभियोग न0 118 दिनांक 28.06.2019 धारा 148,149,447,435,506 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
6. अभियोग न0 27 दिनांक 02.02.2022 धारा 454/380 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
7. अभियोग न0 7 दिनांक 13.01.2019 धारा 323,34,506 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां
आरोपी बिक्रम उर्फ झाबर के खिलाफ अभियोगः-
1. अभियोग न0 124 दिनांक 11.06.2017 धारा 307,458,342,323,147,148,149 भा0द0स0 थाना भिरानी जिला हनुमानगढ
फतेहाबाद पुलिस ने 24 घंटे में गांव ठुईयां CHC संचालक प्रदीप की हत्या की गुत्थी को सुलझाया
0 Comments