news-details
सरकारी योजना

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मानेसर में किया राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण

Raman Deep Kharyana :-

गुरुग्राम, 1 जुलाई- 

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को मानेसर स्थित आईसीएटी परिसर का दौरा कर 3 और 4 जुलाई को आयोजित होने जा रहे देश के पहले राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन की तैयारियों का जायज़ा लिया।


श्री कल्याण ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर पार्किंग, भोजन प्रबंधन, ट्रैफिक संचालन, आगमन व निकास मार्गों, बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम समय-सारणी, लिफ्ट की क्षमता व परीक्षण जैसे सभी पहलुओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने हर प्रबंध की स्थिति पर अधिकारियों से अलग-अलग जानकारी ली और समयबद्ध व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि आयोजन से जुड़ी सभी प्रमुख तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शेष तकनीकी व्यवस्थाएं भी समय पर पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शहरी विकास की योजनाओं व नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जो हरियाणा की उपलब्धियों को दर्शाएगी। समापन समारोह 4 जुलाई को आयोजित होगा।

इस अवसर पर सीपी विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा, डीसीपी डॉ. अर्पित जैन, एडीसी व नोडल अधिकारी वत्सल वशिष्ठ, सीटीएम रविंद्र कुमार, गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल, बादशाहपुर एसडीएम संजीव सिंगला, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र यादव और जितेंद्र कुमार, एएलसी कुशल कटारिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मानेसर में किया राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments