news-details
बड़ी खबर

Today Breaking News: जाने एक क्लिक में आज की ताजा अपडेट

Raman Deep KHaryana :-

Today Breaking News: सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें


13 फरवरी - गुरुवार


Today Breaking News: फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंचे PM मोदी, व्हाइट हाउस से भी बड़ी बिल्डिंग ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे, आज रात ट्रम्प से बातचीत होगी।


 PM मोदी के फ्रांस दौरे के टॉप मोमेंट्स, मोदी-मैक्रों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत, पेरिस एयरपोर्ट पर जन-गण-मन की धुन बजी।


 सर्वे: अपने दम पर सरकार बना सकती है भाजपा, अभी चुनाव हुए तो INDIA गठबंधन को लगेगा झटका।


 अगर आज लोकसभा चुनाव होते है तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 343 सीटें जीत सकता है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी अकेले बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती हैं, बता दें 2014 और 2019 में लगातार अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली भाजपा फिलहाल गठबंधन दलों के सहारे सत्ता में है।


इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे किया है इसमें सवाल पुछा गया था कि आप अगर आज लोकसभा चुनाव हो, तो जनता अगले प्रधानमंत्री के तौर पर किसे पसंद करेंगी, 51% लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर सहमति जताई, जबकि 25% लोगों की पसंद राहुल गांधी है।


सुप्रीम कोर्ट बोला-चुनाव के वक्त फ्रीबीज का ऐलान गलत, केंद्र से कहा- ऐसा करके आप परजीवियों की जमात खड़ी कर रहे, लोग काम नहीं करना चाहते।


बेंगलुरु में एयरो इंडिया-2025 शो, भारत के 4 एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन, LCA 50 हजार फीट की ऊंचाई उड़ने में सक्षम।


भारत में बिना वीजा-पासपोर्ट एंट्री पर सख्त नियम बनेंगे, सरकार नया बिल लाएगी; फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ घुसने पर 7 साल सजा, 10 लाख जुर्माना।


 संसद में आज नया आयकर विधेयक पेश होने की संभावना, टैक्स फाइलिंग प्रक्रिया को बनाया जाएगा आसान।


 हेराफेरी के आरोपों पर चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले- डेटा प्रणाली मजबूत है, कुछ भी गलत नहीं हो सकता।


 कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, एमपी... कांग्रेस में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज, जल्द होगा ऐलान।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व लोकसभा सांसद अभिजीत मुखर्जी ने 4 साल तृणमूल कांग्रेस में रहने के बाद वापस कांग्रेस का हाथ थाम लिया है, अभिजीत मुखर्जी बोले गलती हो गई थी।


 महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम के 33 दिन, मुंबई में पहली मौत, महाराष्ट्र में 8 की जान गई, 197 संदिग्ध मिले, 172 में इंफेक्शन की पुष्टि।


 सीएम योगी बोले- जो लोग कुंभ की व्यवस्थाओं पर उठा रहे थे सवाल, अब खुद ही चुपचाप डुबकी लगाकर आ रहें।


 बीजेपी हाईकमान का नोटिस मिलते ही ढीले पड़े राजस्थान बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा के तेवर? बोले- मैंने अपनी ‘गलती’ के लिए जवाब भेज दिया है।


 जनवरी में रिटेल महंगाई घटकर 4.31% पर आई, ये 5 महीने का निचला स्तर, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे।


 HAL का तीसरी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़कर ₹1,440 करोड़, रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹6,957 करोड़ रहा, तेजस विमान और ध्रुव हेलिकॉप्टर बनाती है कंपनी।


गिल के धमाल में अंग्रेज हुए बेहाल, भारत ने वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ।


 थम जाएगी एक और जंग: ट्रंप ने पुतिन-जेलेंस्की से फोन पर की लंबी बात, युद्धविराम के लिए तत्काल शुरू होगी वार्ता।

Today Breaking News: जाने एक क्लिक में आज की ताजा अपडेट

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments