हरियाणा सरकार ने HSSC के माध्यम से होने वाली ग्रुप-डी के 7596 पदों में से DSC और OSC के लिए 1209 पद आरक्षित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। चयन प्रक्रिया CET स्कोर के आधार पर मेरिट और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार, ग्रुप-डी भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों (DSC) के लिए 605 पद और अन्य अनुसूचित जातियों (OSC) के लिए 604 पद आरक्षित किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, BCA, BCB, EWS, PH, ESP, ESM आदि वर्गों के लिए भी आरक्षित सीटों का प्रावधान किया गया है। यह कदम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" के विजन को साकार करता है।
हरियाणा सरकार ने HSSC के माध्यम से होने वाली इन 7596 पदों पर लिया ऐतिहासिक निर्णय।
* * * Claim Free iPhone 16: http://auctioninvest.p dzyuza , May 15, 2025
762o22