जिला प्रशासन परीक्षा की सुचिता बनाए रखने को प्रतिबद्ध : उपायुक्त डॉ विवेक भारती
कोई कर्मचारी इस मामले में ढिलाई बरतेगा तो तुरंत होगा निलंबित
नारनौल, 2 मार्च। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि जिला में चल रही परीक्षाओं को पूर्णतया नकल रहित संपन्न करवाया जाएगा। अगर कोई भी नागरिक नकल करवाने की कोशिश करता पाया जाए तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए। डीसी आज हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के साथ नकल रोको अभियान के तहत हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में प्रत्येक केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जाए। छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी सूरत में खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा के दौरान लगातार फील्ड में रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि जिला में कहीं भी नकल ना हो।
परीक्षाओं की सुचिता बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मामले में हरियाणा सरकार बहुत ही सख्त है। अगर कोई भी कर्मचारी इसमें संलिप्त मिलता है तो उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में अन्य भी परीक्षाएं होनी है। ऐसे में अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहकर कार्य करें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, नगराधीश मनजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नकल रोको अभियान के तहत मुख्य सचिव ने डीसी-एसपी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
0 Comments