फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि चुनावों में EVM को खराब नहीं होती है। बल्कि विपक्ष के नेताओं का दिमाग खराब हो जाता हैं। जहां हारे वहां EVM दोषी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में सांसदों को धक्का देकर गिराना और उनको चोट पहुंचाई जाती है, यह काम विपक्ष के नेताओं को शोभा नहीं देता। विपक्ष के लोग लोकतंत्र के फैसले को मानते नहीं है।
गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पांच सांसद और 37 विधायक जीतकर आए। कोई उनसे क्यों नहीं पूछता कि जब वह जीते तो क्या ईवीएम खराब था या कुछ और। जब भी कांग्रेस के लोग नहीं जीतते हैं वहां EVM दोषी हो जाती है।
किसान आंदोलन को लेकर कहा बीजेपी के लिए किसानों के लिए सर्वोपरि हैं। किसान मोदी सरकार की प्राथमिकता में है। 10 साल में किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं और उनको जमीन पर भी उतारा गया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने के लिए पहुंचे थे। जहां पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में भी बीजेपी की जीत होगी, जैसे महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की जीत हुई है।
फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर तंज:बोले- ईवीएम खराब नहीं होती, इनका दिमाग खराब है; विकास कार्यों की समीक्षा की
0 Comments