news-details
बड़ी खबर

एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की बड़ी कार्रवाई, कैथल पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 1 लाख रुपए की रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार

Raman Deep Kharyana :-



कैथल (कृष्ण प्रजापति): रिश्वतखोर अधिकारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और भ्रष्ट अधिकारियों को सलाखों के पीछे भेजने में भी लगातार सफलता हासिल कर रही है। इसी सिलसिले में एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार कैथल पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह जोकि आजकल इकोनामिक सेल में नियुक्त है, उन्होंने राजौंद के एक रिटायर बुजुर्ग फौजी से प्लाट बेचने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में उनका नाम निकालने की एवज में रिश्वत मांगने और महिला वकील को गलत जगह छूने के जुर्म में विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग की विधवा बेटी जो पेशे से वकील हैं, उनको उनके पिता के साथ-साथ छोटी बहन की गिरफ्तारी का डर दिखाया गया था कि अगर आप यह 1 लाख रुपए की रिश्वत मुझे नहीं दोगे तो मैं आपकी बहन को भी इस केस में अरेस्ट कर सकता हूं।

इसके बाद उक्त फौजी की एडवोकेट बेटी एंटी करप्शन ब्यूरो के पुराने सहयोगी रविंद्र जंगी से मिली और उनके सहयोग से विजिलेंस से संपर्क किया गया, जिसके बाद रेडिंग पार्टी तैयार की गई। रात को 9 बजे के करीब सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह ने जब महिला को पैसे देने के लिए नागरिक हस्पताल के करीब पार्क में बुलाया तो महिला ने उसकी बदनियत का पता होने के कारण उसे हस्पताल के अंदर कैंटीन की रोशनी में मिलने को कहा।

सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह हॉस्पिटल में आ तो गया परंतु गाड़ी से उतरे बिना ही उसने महिला वकील को गाड़ी के पास बुलाया तो उक्त महिला ने उससे कहा कि कैंटीन में आ जाओ और पैसे ले लो मगर मनबीर ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए खिड़की में से ही हाथ से गलत ढंग से छूते हुए कहा कि देखो सिर्फ पैसे से काम नहीं चलेगा तुम्हे भी मेरी गाड़ी में बैठकर थोड़ी देर मेरे साथ पास के एक होटल में चलना पड़ेगा जिससे महिला वकील घबरा गई और असहाय होकर बार-बार विजिलेंस टीम की तरफ ही देखने लगी जिस से सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह को अपने आसपास कुछ खतरे की भनक लग गई और वह तुरंत बिना पैसे लिए ही किसी अनजाने डर से हॉस्पिटल के गेट के पास लगे पाइप को तोड़ते हुए गोली की तरह वहां से गाड़ी भगाकर ले गया।

थोड़ी देर इधर उधर गाड़ी घूमाता रहा मगर जब उसे लगा कि कोई पीछे नहीं आ रहा तो घूमकर अपने घर में ही घुस गया मगर विजिलेंस इंस्पेक्टर संदीप अत्री ने टीम में से कुछ लोगों को पहले से ही मनबीर के घर के आसपास खड़ा किया हुआ था जिन्होंने उसे घर में घुसते हुए देख लिया तो जानकारी मिलते ही सारी टीम उसके घर पर ही पहुंच गई मगर मनबीर सिंह को जब विजिलेंस टीम का घर पर पहुंचने का पता चला तो घर की सारी लाइटें बंद कर दी और पड़ोसियों की छतों से भागना शुरू कर दिया।

उधर घर वालों ने भी विजिलेंस टीम को उलझाने के लिए टीम के सदस्यों से झगड़ा करना शुरू कर दिया जिसमें विजिलेंस के कुछ कर्मियों के कपड़े फट गए और उनको मामूली चोटें भी लगी।

एसआई मनबीर को कच्चे कच्छे में बुरी तरह भागते देखकर पूरे इलाके में चोर-चोर का शोर मच गया मगर लास्ट में विजिलेंस टीम ने कुछ दूरी पर एक टेम्पो के नीचे छुपे हुए मनबीर एसआई को गिरफ्तार कर लिया।

एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की बड़ी कार्रवाई, कैथल पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 1 लाख रुपए की रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments