news-details
सरकारी योजना

PGT कम्प्यूटर भर्ती... कंप्यूटर साइंस टीचर्स पदों के लिए फिर मांगे आवेदन

Raman Deep Kharyana :-

हरियाणा में कंप्यूटर विज्ञान के स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) के 1711 पदों के लिए दो साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने फिर से आवेदन मांगे हैं।

शेष हरियाणा काडर के 1633 पदों और मेवात काडर के 78 पदों के लिए यह भर्तियां होंगी।


 इसके लिए 28 अप्रैल को पोर्टल खुलेगा। पोर्टल पर मई की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन हो सकेगा।आयेाग ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी पहले ही फार्म भर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।


यहां बता दें कि एचपीएससी ने 2023 में विज्ञापन संख्या 26/2023 और 36/2023 के तहत यह भर्तियां निकाली थी। भर्ती नियमों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहे केस और अनुसूचित जातियों के आरक्षण में कोटा लागू होने के कारण आयोग को यह भर्तियां पुनर्विज्ञापित करनी पड़ी हैं।


नये भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि केवल वही अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे, जिनके पास पीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान) के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा निर्धारित योग्यताएं हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के सभी उम्मीदवार, जिन्होंने 24 जून 2023 के विज्ञापन के जवाब में पहले ही आवेदन कर दिया था, उन्हें अपने आनलाइन आवेदन पत्र को अपडेट करते हुए अपनी संबंधित श्रेणी को अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) और वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) के रूप में वर्गीकृत करना होगा।

अन्य अनुसूचित जाति और वंचित अनुसूचित जाति वर्ग को 10-10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए आवेदकों को नवीनतम डीएससी या ओएससी श्रेणी प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे

PGT कम्प्यूटर भर्ती... कंप्यूटर साइंस टीचर्स पदों के लिए फिर मांगे आवेदन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments