news-details
बड़ी खबर

Today breaking news: देश राज्यों से बड़ी खबरें

Raman Deep Kharyana :-

 पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय वार्ता; तीसरा कोई दखल ना दे; भारत की खरी-खरी


विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प के 2 दावे खारिज किए: कहा- जम्मू-कश्मीर पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं; ट्रेड रोकने की धमकी पर सीजफायर नहीं किया


अब हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए', PM मोदी की चेतावनी के बाद डरा पाकिस्तान; शहबाज सरकार का आया बयान


 भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान संघर्ष विराम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर पर हमें मध्यस्थता मंजूर नहीं है। पाकिस्तान को पीओके खाली करना होगा।


मोदी जी 200% कामयाब... पाक पत्रकार ही कर रहे ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ; शरीफ की घोर बेइज्जती


पाकिस्तान का ये पुराना रवैया है, हार जाओ लेकिन जीत का ढोल बजाओ – MEA


 'ये तो क्लियर कट भारत की जीत है', दुनिया के सबसे बड़े आस्ट्रेलियन मिलिट्री एक्सपर्ट ने PAK को दिखाया आईना, सीजफायर पर मुनीर और शहबाज की भी खोली पोल


भारत ने ट्रम्प के बयान को गलत बताया, कहा- अमेरिका ने व्यापार पर कोई बात नहीं की; ट्रम्प का दावा- ट्रेड रोकने की धमकी देकर सीजफायर कराया


भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित घोषित किया है और उसे चौबीस घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बाहर की गतिविधियों में शामिल था।


इंडिया टुडे पेश किए गए सी वोटर सर्वे के मुताबिक टेलिफोनिक से लोगों से पूछा गया कि क्या वे सरकार की कार्यवाही से संतुष्ट हैं? तो 68.1 फीसदी ने "हां" में जबाब दिया,5.3 फीसदी लोगों ने कहा कि वे संतुष्ट नहीं हैं, 15.3 अनिर्णय की स्थिति में रहे, वहीं 63.3 ने कहा वे सीजफायर के अब भी संतुष्ट हैं


भारत की सैन्य क्षमता पर कितना भरोसा है? इस सवाल के जबाब में सीजफायर से पहले 91.1 फीसदी लोगों ने कहा बहुत ज्यादा, वहीं सीजफायर के बाद 92.3 ने कहा उन्हें बहुत ज्यादा भरोसा है


भारत के लिए बड़ा दुश्मन कोन है, पाकिस्तान या चीन? इस सवाल के जबाब में सीजफायर से पहले 47.4 फीसदी लोगों ने चीन का नाम लिया,तो 27.7 फीसदी ने पाकिस्तान और 12.2 फीसदी ने दोनों का विकल्प चुना, सीजफायर के बाद 51.8 फीसदी ने चीन को सबसे बड़ा दुश्मन बताया,यह सर्वे 10.11.और 12 मई को किया गया है


ऑपरेशन सिंदूर में सेना का चेहरा रही कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीति बवाल खड़ा हो गया,आम लोगों और सोशल मीडिया में भी मंत्री के बयान की जमकर आलोचना हो रही है, हालांकि मामले को बढ़ते देख मंत्री ने मांफी मांग ली


विवाद गहराने और पार्टी की नाराज़गी के बाद विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा,अगर मेरे बयान से कौई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी आहत हुए हैं तों मैं 10 बार माफी मांगता हूं, कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी है,मेरा खुद का परिवार भी सैन्य पृष्ठभूमि से है,और हमने भी देश के लिए बलिदान दिया है


'सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना को सही अर्थों में लागू करें सरकार', सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार


पीठ ने कहा, 'हम केंद्र सरकार को निर्देश देते हैं कि वह सुनिश्चित करे कि योजना को सही अर्थों में लागू किया जाए।' केंद्र ने शीर्ष अदालत को योजना तैयार किए जाने की जानकारी दी और कहा कि यह पांच मई से लागू हो चुकी है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गजट अधिसूचना के अनुसार, 'किसी भी सड़क पर मोटर वाहन दुर्घटना का शिकार होने वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना के प्रविधानों के अनुसार कैशलेस उपचार का हकदार होगा।


सच्चा सशक्तीकरण मदद से होता है, मुफ्त चीजें बांटने से नहीं', 'रेवड़ी' योजनाओं पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़


भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस बीआर गवई, देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस, 7 महीने का कार्यकाल; आज राष्ट्रपति शपथ दिलाएंगी


 अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 3.16% पर आई, ये करीब 6 साल में सबसे कम, खाने-पीने के सामान की कीमतों में कमी से घटी महंगाई


टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 51% कम हुआ, रेवेन्यू 0.53% बढ़कर ₹1.19 लाख करोड़ रहा, ₹6 डिविडेंड देगी कंपनी

Today breaking news: देश राज्यों से बड़ी खबरें

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments